सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम सन्नी सिन्हा ने रविवार को सहरसा स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने वाशिंग पिट परिसर स्थित लॉन्ड्री में बिना सेफ्टी टोपी पहने बेडरोल की सफाई करते कर्मियों को देखा। सेफ्टी टोपी लगाकर आगे से बेडरोल की सफाई से संबंधित कार्य करने का उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेफ्टी टोपी पहनकर सफाई से संबंधित काम करने पर केमिकल का दुष्प्रभाव सिर के बाल पर नहीं पड़ेगा। प्लेटफार्म नंबर 5 पर डेमू ट्रेन में तेल ब्राउजर ट्रक से डीजल भरने में डेढ़ से दो घंटे लगने की जानकारी उन्हें मिली। उन्होंने तेजी से डीजल भरने की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश देते कहा कि कोशिश करें आधा घंटा में तेल भर जाय, ताकि लाइन अधिक देर तक डिस्टर्ब नहीं रहे। सिग्नल फेल्योर नहीं हो उसके लिए ब्लूड ज्वाय...