भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्व रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर (मैकेनिकल) प्रेम प्रकाश ने यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित ट्रेन संचालन को लेकर बुधवार को निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार चीफ सेफ्टी आफिसर ने ड्राइवर और ट्रेन संचालन से जुड़े कर्मचारियों की काउंसिलिंग के बारे में जानकारी ली। लोको इंस्पेक्टर से उन्होंने सबकी काउंसिलिंग होने के बारे में सवाल किया। जिसपर उन्हें बताया गया कि सभी कर्मचारियों की काउंसलिंग हुई है। लेकिन एक अंतराल के बाद ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से सबकी परेशानी के बारे में पूछा जाता है। इसके बाद उन्होंने ट्रैस पासिंग में होने वाले दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने वाहन स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी उनके साथ...