सीतापुर, अप्रैल 22 -- सीतापुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में भाग लेने वाली प्रदेश स्तरीय सेपक टकरा बालक व बालिकाओं की प्रदेश स्तरीय टीम का चयन बुधवार 23 अप्रैल को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए सीतापुर सेपक टकरा एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र राठौर ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ियों को सुबह 11 बजे जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, एनएसआरएस पंजीकरण प्रमाणपत्र सहित स्टेडियम पहुंचना होगा। चयनित खिलाड़ियों को खेलों इंडिया के एनएसआरएस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...