लोहरदगा, फरवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन की गुप्त सूचना पर सेन्हा पुलिस ने गुरुवार को मध्य रात्रि में छापेमारी अभियान चलाकर घाटा-गगेया पथ और कोराम्बे से एक-एक हाइवा ट्रक जेएच 09 ए एन 0195 और जेएच 02 ए डब्लू 7555 को जब्त कर लिया। खनन विभाग को अंचलाधिकारी द्वारा अग्रतर कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया। थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने कहा कि अवैध बालू उठाव और परिवहन की सूचना पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध बालू लोड हाइवा के गुजरने की सूचना मिली थी, जिसपर पुलिस ने छापेमारी करते दोनों ट्रक के चालक और मालिक के विरुद्ध जांचोपरांत खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। इधर हाइवा के मालिक ने बताया कि गुमला जिले के लरंगो से बालू उठाव कर ले जाया जा रहा था। जिसका चालान होने के बावजूद जांच कराने ...