दरभंगा, अगस्त 10 -- दरभंगा। मिश्रटोला स्तिथ सेन्ट्रल सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रिंकू सिंह ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। बच्चों ने वृक्षों में राखी बांधकर यह संकल्प लिया कि हम जीवनभर वृक्षों की रक्षा करेंगे और प्रतिवर्ष कम से कम दो पौधे लगाकर उनकी देखभाल करेंगे। इस कार्यक्रम में वर्ग दशमी एवं नवमी की छात्राओं नैंसी, शौर्य, माधुरी, विशु एवं दिव्या ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...