वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, संवाददाता। सेंट्रल बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट कचहरी पार्क में होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम और महामंत्री आशीष सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम और न्यायमूर्ति दिवेश चंद्र सावंत होंगे। विशिष्ट अतिथियों में जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय और अनिल मल्होत्रा होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...