दरभंगा, जून 27 -- दरभंगा। जीएसटी के आठ वर्ष पूरे होने पर 16 से 30 जून तक जीएसटी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में गुरुवार को सेन्ट्रल जीएसटी दरभंगा में टैक्स पेयर्स और चाटर्ड एकाउंटेंट के साथ मीटिंग रखी गयी। अधिकारियों और चार्टर्ड एकाउंटेंट ने जीएसटी से संबंधित बातों पर चर्चा की। अधिकारियों ने अधिक से अधिक टैक्स कलेक्शन में सहयोग देने और टैक्स चोरी रोकने में सहयोग की अपील की। इस सेमिनार में विभाग की तरफ से सहायक आयुक्त एएन जोजो और अधीक्षक बीके चौधरी ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...