पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया। बिहार विधानसभा मौनसून सत्र के प्रथम दिन विधायक विजय खेमका ने सीमांचल के कृषि क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षण एवं उन्नत तकनीक को बढ़वा देने हेतु पूर्णिया खुश्कीबाग कृषि फार्म हाउस की जमीन पर सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी की स्थापना हेतु सदन में ध्यानाकर्षण दिया। विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र भोगा देहात से गोवर्धन पोद्दार के घर तक तथा डलिया घाट ग्रोध आदिवासी टोला रोड से नहर होते हुए राम टोला तक की कच्ची सड़क के पक्कीकरण हेतु सदन में निवेदन एवं याचिका दिया । विधायक ने प्लस टू अकादमिक अतिथि शिक्षक जिनकी 2024 में सेवा समाप्त कर दी गयी वैसे लगभग 1100 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों को शिक्षा विभाग में पुनः समायोजन करने का आग्रह पत्र मुख्यमंत्री को दिया। पूर्णिया सहित बिहार के हजारों मुद्रांक विक्रेता...