हल्द्वानी, जून 1 -- हल्द्वानी,संवाददाता। सेना शिक्षा कोर का 105वां स्थापना दिवस रविवार को पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिएशन हल्द्वानी-नैनीताल के तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैप्टन राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कप्तान बीसी जोशी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कोर के स्वर्णिम इतिहास को पढ़ा गया। विशिष्ट अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट रहे, जिन्हें कैप्टन आरएस राठौर, कैप्टन प्रेम गिरि गोस्वामी और एसोसिएशन के सचिव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद बच्चों ने प्रस्तुत गीत, कविता और नृत्य से सभी को भावविभोर कर दिया। उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं के प्रस्तुत सामूहिक झोरा नृत्य ने आयोजन में सांस्कृतिक रंग भर दिया। पूजा गोस्वामी ने '...