वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित 39 जीटीसी में शनिवार सुबह आयोजित पासिंग-आउट परेड में 363 अग्निवीर शामिल हुए। परेड के साथ ही ये सभी भारतीय थल सेना का हिस्सा बन गए। इनमें 353 जनरल ड्यूटी और 10 ट्रेडमैन अग्निवीर शामिल हैं। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जयदीप चंदा ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों ने कठिन प्रशिक्षण के हर चरण में साहस, अनुशासन और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। ब्रिगेडियर चंदा ने नव-प्रशिक्षित जवानों को राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी। इसके बाद वरिष्ठता क्रम में ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल टी.बी. क्षेत्री ने परेड का सूक्ष्म निरीक्षण किया और जवानों की तैयारियों, सज्जा तथा संयमित ड्रिल की सराहना की। कार्यक्रम में उप कमांडेंट कर्नल प्रदीप बेहरा भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्ष...