बरेली, जनवरी 30 -- भर्ती कार्यालय बरेली द्वारा फतेहगढ़ में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन गुरुवार को कुल 322 अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे। दौड़ के बाद अब इनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। भर्ती रैली के दूसरे दिन गुरुवार को को अग्निवीर ट्रेड्समैन के अभ्यर्थियों के लिए रैली आयोजित की गई। इसमें एआरओ, बरेली के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 12 जिलों के 10वीं और 8वीं पास श्रेणी के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस श्रेणी के लिए कुल 886 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 638 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए और 322 अभ्यर्थी सफल रहे। बता दें कि अग्निवीर सेना भर्ती 29 जनवरी से फतेहगढ़ में चल रही है। इस भर्ती रैली में प्रदेश के बारह जिले - हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, लखीमपुर, संभल, शाहजहांपुर और श्रावस्ती के अभ्...