दरभंगा, मई 13 -- दरभंगा। भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश झा ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो भी लक्ष्य निर्धारित किया था उसे पूरा किया है। हम सभी देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है। भारत के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, सेना और इस अभियान से जुड़े से तमाम पदाधिकारियों पर देश को गर्व है। भारत ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि देश पर जब भी कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत उसे युद्ध के रूप में ही लेगा। ऑपरेशन सिंदूर आज भी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...