हरिद्वार, जनवरी 15 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परिसर में गुरुवार को सेना दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज नालसा थीम सांग एक मुठ्ठी आसमान से किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों सहित उनके परिवार जन उपस्थित हुए। प्राधिकरण सचिव सिमरन जीत कौर ने पूर्व सैनिकों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित योजना जैसे वीर परिवार सहायता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रधिकरण ने पूर्व सैनिकों से कहा कि हमारी स्वतंत्रता इसलिए सुरक्षित है क्योंकि हमारी भारतीय सेना का साहस अदम्य है। हम अपने घरों में इसलिए चैन से सो पाते हैं,क्योंकि सरहद पर हमारे सै...