धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, मुकेश सिंह टनल-कंट्रोल ब्लास्टिंग सहित कई विधाओं में सिंफर (सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च-सीआईएमएफआर) के वैज्ञानिक सेना को प्रशिक्षित कर रहे हैं। सामरिक दृष्टिकोण से यह बेहद महत्वपूर्ण है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सामरिक महत्व के निर्माण में सिंफर के वैज्ञानिकों ने सेना को कंट्रोल ब्लास्टिंग, रॉक एक्सकैवेशन, टनल वेंटिलेशन, कंप्यूटर मॉडलिंग आदि पर प्रशिक्षण दिया है। युद्ध के दौरान दुश्मनों से मुकाबले में ये निर्माण सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम हैं। कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पुणे (सीएमई) में सिंफर वैज्ञानिकों का एक दल प्रशिक्षण के लिए गया था। कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह संस्थान भारतीय सेना के इंजीनियर कोर का एक तकनीकी और सामरिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस...