प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अधिवक्ता परिषद अवध के तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें परिषद के अध्यक्ष मनोज सिंह व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरणबाला के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री की ओर से किए गए सेना के उत्साहवर्धन की भी प्रशंसा की गई। इस मौके पर परिषद के मंत्री विनीत शुक्ला, रूप नारायण सरोज, अवध प्रांत उपाध्यक्ष अनिल दुबे, जिला बार के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, जूनियर बार के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, दीपक इन्द्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, उदित गिरी, रघुवीर उपाध्याय, पंकज चौधरी, अंतिम कुमार, अभिनव सिंह, विजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...