देहरादून, मई 17 -- । जागरूक बनो आवाज उठाओ संयोजक यश वीर आर्य ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य को पहले भी जानता था और पिछले दिनों पाकिस्तान के विरुद्ध उसकी कार्यवाई ने उसके शौर्य को और मजबूत किया है। लेकिन राजनैतिक दल अपने अपने राजनैतिक लाभ के लिए उसका दुरुपयोग कर रहे जो अनुचित ही नही निंदनीय भी है। सेना की विजय का श्रेय तीनों सेना प्रमुखों और उनके सैनिकों के अतिरिक्त किसी अन्य को देना एक तरह से उनका अपमान ही है,जो लोग सेना के लोगों पर जाति, धर्म ,संप्रदाय और लिंग के आधार पर टिप्पणी कर रहे। उनके विरुद्ध तुरन्त कार्यवाई हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...