रुद्रपुर, मई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर रविवार को रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में भाजपा ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया। फुटबॉल मैदान से शुरू हुई यह यात्रा कैम्प मोड़ होते हुए झील के पास संपन्न हुई। मुख्य अतिथि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट रहे। उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम पर देश को गर्व है। सांसद भट्ट ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना पर देश को भरोसा था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों और सैन्य एयरबेस पर एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया। भट्ट ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के पराक्रम और साहस को नमन करने के लिए निकाली गई है। विध...