हापुड़, अगस्त 20 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर की मढैया निवासी सेना के तैनात एक जवान ने गांव भमैड़ा के जंगल स्थित आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। जवान की तैनाती पंजाब के अंबाला में चल रही थी। करीब 15 दिन पहले वह छुट्टी पर घर आया था। पुलिस ने जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सेना के अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसर बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गांव नूरपुर की मढैया निवासी सोवीर का पुत्र प्रशांत कुमार(34 वर्षीय) भारतीय सेना में सैनिक था। प्रशांत की शादी करीब दस साल पहले ललिता देवी से हुई थी। वर्तमान में प्रशांत अपनी पत्नी और इकलौती पुत्री दृष्टि के साथ बुलंदशहर स्थित किराए के मकान में रह रहा था। प्रशांत की इस समय तैनात...