सहारनपुर, अप्रैल 20 -- सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले सेना के जवान को उधार के रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली सदर बाजार में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला नवीन नगर निवासी सुबोध कुमार ने बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है। सुबोध का कहना है कि उसकी जान-पहचान वाले देहरादून निवासी अनिल कुमार व उनकी पत्नी राधा पर उसके उधार के रुपये हैं। वह कई बार उनसे रुपये वापस मांग चुका है, लेकिन आरोपी हर बार बहाने बनाते हैं। नौ अप्रैल को अनिल ने सुबोध को फोन पर कहा कि मेरे घर रुपये मांगने नहीं आना। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सुबोध ने बताया कि उनके पास दो अन्य नंबरों से फोन आया, इन लोगों ने भी गल...