वाराणसी, जुलाई 15 -- रामनगर संवाददाता। राजघाट पुल पर बीते रविवार रात ऑटो सवार तीन बदमाशों ने सेना के जवान को असलहा सटाकर मोबाइल, पर्स और डेबिट कार्ड लूट लिया। यूपीआई और कार्ड के जरिये खाते से 80 हजार रुपये उड़ा दिए। प्रकरण में मंगलवार को तहरीर मिलने के बाद रामनगर पुलिस छानबीन में जुटी है। औरंगाबाद (बिहार) के दुखैला जमहार निवासी विकास कुमार सेना में लांस नायक के पद पर तैनात हैं। राजस्थान के भरतपुर में उनकी पोस्टिंग है। वह एक माह की छुट्टी पर घर जा रहे थे। 13 जुलाई की रात ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे, वहां से ऑटो से मुगलसराय के लिए निकले। ऑटो में चालक के पास दो युवक पहले से बैठे थे। तीनों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। राजघाट पुल पर पहुंचते ही ऑटो की गति धीमी कर दी। दोनों युवक पीछे जवान के अगल-बगल बैठ गए। एक ने असलहा पेट में सटा दिया। डरा-ध...