पिथौरागढ़, जून 18 -- पिथौरागढ़। सीमांत में 11वें अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर आयुष विभाग का योग शिविर जारी है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैसोड़ा के नेतृत्व में बीते रोज विभाग ने सेना क्षेत्र में शिविर लगाया। इस दौरान जवानों को योग से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे में बताया। साथ ही योग प्रशिक्षकों ने लोगों को योग के विभिन्न आसन भी कराएं। भैसोड़ा ने सभी लोगों से अपने जीवन में योग को शामिल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नियमित योग से कई गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. बीपी जोशी, डॉ. हेमलता पायर, डॉ. उषा बृजवासी का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...