गोपालगंज, जनवरी 31 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। साइबर बदमाशों ने सेना के कैंटीन विभाग का कर्मी बनकर एक बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार से तीन लाख 990 रुपए की ठगी कर ली। मामले में थावे थाना क्षेत्र के जगमलवा गांव निवासी दुकानदार शादाब इमाम ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 13 दिसंबर 2025 को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम अनिल कुमार बताया और कहा कि वह सेना के कैंटीन विभाग में कार्यरत है तथा गोपालगंज पुलिस लाइन में कैंटीन का निर्माण करा रहा है। इसके लिए उसे बिल्डिंग मटेरियल की आवश्यकता है। इसके बाद उसने तत्काल 80 बोरी सीमेंट की मांग की। अगले दिन दुकानदार ने 80 बोरी सीमेंट वाहन पर लोड कर भेज दिया और बिल बनाकर उसके मोबाइल पर भेज दिया।...