लखनऊ, सितम्बर 12 -- 2020 में 5 साल के लिए किया गया था रिन्यूअल अवधि बीत गयी, प्रशासन ने नहीं लिया निर्णय लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सेना की शूटिंग रेंज के आसपास अतिक्रमण की वजह से इसका नवीनीकरण अटक गया है। पिछली बार वर्ष 2020 में पांच साल के लिए नवीनीकरण हुआ था। अब दोबारा इसे पांच साल के लिए अनुमति दिए जाने में टालमटोल हो रही है। जिला प्रशासन के अनुसार एलडीए और नगर निगम नवीनीकरण में आपत्ति कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इस मामले में टीम गठित की है जो सर्वे रिपोर्ट देगी। वर्ष 2011 में इस संबंध में पीआईएल भी दाखिल हुई थी। लखनऊ के अहिमामऊ, हरिहरपुर और सरसवां की जमीनों पर शूटिंग रेंज है। सेना की ओर से जिला प्रशासन से इस संबंध में संवाद जारी रखा गया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार करीब 14 हजार सैनिकों को शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण दिया जाता ह...