संतकबीरनगर, जून 22 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया में शनिवार देर शाम एक मंजिला छत की दीवार समेत रिटायर सेना जवान नीचे गिर गया। खून से लथपथ जवान को लेकर परिजन सीएचसी नाथनगर से जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर पहुंचे। रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया निवासी जयचंद्र यादव (55) पुत्र बहादुर यादव कुछ साल पहले सेना से रिटायर हो गए थे। खलीलाबाद में मकान बनवाकर पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। विद्यालय में छुट्टी होने के कारण वह कुछ दिनों से पैतृक घर महुली क्षेत्र के सिसवनिया आ गए थे। परिजनों के अनुसार शनिवार शाम करीब पांच बजे मूसलाधार बारिश के बीच किसी कार्य के लिए एक मंजिला मकान की छत पर गए थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया। जयचं...