लोहरदगा, मई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के सिविल सर्जन एसएन चौधरी ने देश की सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए लोहरदगा के युवाओं से इमरजेंसी केयर के द्वारा रक्तदान की अपील की है। इस निमित शुक्रवार को लोहरदगा विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष सह केंद्रीय मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता मन्ना ने सदर अस्पताल लोहरदगा में रक्तदान कर इसकी शुरुआत की गई। मनोज ने आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करके देश को मजबूत बनाएं। देश की सेना का मनोबल बढ़ाएं। इस अवसर पर इमरजेंसी केयर के देशराज गोयल, विक्रम चौहान, जयप्रकाश शर्मा, सजल कुमार, उमेश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...