अयोध्या, सितम्बर 28 -- अयोध्या संवाददाता। महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद भगत सिंह की 128 वीं जयंती कचेहरी स्थित सेनानी भवन में रविवार को मनाई गई। जयंती पर लोगों ने क्रांतिकारी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी भगत सिंह ने चंद्रशेखर आजाद व अन्य के साथ मिलकर देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। इनके अभूतपूर्व साहस और संघर्ष से ब्रिटिश सरकार की चूल हिल गई। आजादी की बात को उठाने के लिए शहीद भगत ने दिल्ली की सेंट्रल असेंबली में बम विस्फोट कर ब्रिटिश साम्राज्य का कान खोलने का काम किया। विद्रोह का स्वर जन जन तक पहुंचे इसके लिए वह मौके पर डंटे रहे और गिरफ्तारी दी। अंग्रेज सरकार ने 23 मार्च 1931 ...