अल्मोड़ा, जुलाई 6 -- बागेश्वर में स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह गढ़िया का शिलापट्ट तोड़ शौचालय में फेंकने पर आश्रितों ने आक्रोश जताया है। अल्मोड़ा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय महामंत्री अवधेश पंत ने मामले को गंभीर बताया है। कहना है कि जिन सेनानियों ने उन्हें आजादी दी आज उनका ही अपमान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...