बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव तत्त्वोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार, विशिष्ट अतिथि अधीर सक्सेना, स्पर्श ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना करने के बाद सभी अतिथियों का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। नन्हे विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद छात्रों ने आकाश, धरा, जल, वायु और अग्नि इन पंचतत्वों के महत्व को नृत्य व अभिनय के माध्यम से प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि उज्जवल भविष्य की नींव वर्तमान में उत्कृष्ट शिक्षा और संस्कारों से रखी जाती है। प्रधानाचार्या डॉ. नेहा जैन ने ब...