नई दिल्ली, मार्च 9 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज देश ही नहीं, विदेश में भी अपनी बड़ी पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में काम किया है। प्रियंका की तरह ही उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में मधु ने बॉलीवुड में अपनी बेटी की शुरुआती चुनौतियों के बारे में बताया। साथ ही ये कहा कि वो कैसे सेट पर उसकी सुरक्षा करने के लिए उसके साथ खड़ी रहीं।मैं फिल्म के सेट पर डायन की तरह बैठती थी प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मधु ने कहा, 'उसके (प्रियंका)करियर के शुरुआती दिनों में, मैं फिल्म के सेट पर डायन (चुड़ैल) की तरह बैठती थी। वह बहुत छोटी थी और बहुत सुरक्षात्मक माहौल से आई थी। हम बाहरी लोग थे और हमने सुना था कि यह एक अच्छी जगह ...