गाजियाबाद, जुलाई 31 -- महिला की 28 जुलाई को हत्या कर शव नाले में फेंकने की घटना का क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक महिला दिल्ली की रहने वाली थी। गहने हड़पने के लिए दोस्त ने ही ईंट से सिर और चेहरा कूचकर उसकी हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि 28 जुलाई को सैन विहार स्थित नाले में महिला का शव पड़ा मिला था। लोगों की सूचना पर क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस मौके पर पहुंची तो शव रजाई में लिपटा हुआ था और कई दिन पुराना लग रहा था। पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसीपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि करीब दो दिन पहले महिला की हत्या की गई थी और सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गय...