धनबाद, दिसम्बर 10 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी भागा निवासी भागा के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सूरज प्रसाद दास के घर का ताला तोड़कर सोमवार की शाम चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नकद सहित करीब आठ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। सूरज प्रसाद दास पूरे परिवार के साथ एक समारोह में शामिल होने गए थे। चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे थे। अलमारी तोड़ कर कीमती सामान व कागजात चुराकर चलते बने। सूरज प्रसाद दास ने बताया कि वह सोमवार शाम को अपने पूरे परिवार के साथ लोदना मोड़ स्थित अनिल टॉकीज मैरिज हॉल में एक कार्यक्रम में गए थे। रात में जब वे घर लौटे, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर कमरे में रखे अलमारी भी टूटी हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। चोर सोने के गहनों में एक जोड़ा कंगन, दो चेन, तीन जोड़ा कान के झुमके, पांच लॉके...