जमशेदपुर, जनवरी 31 -- जमशेदपुर। सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट विद्यालय परिसर में सत्र 2025-26 की कक्षा बारहवीं की छात्राओं का दीक्षांत समारोह भावपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। समारोह में छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और व्यक्तित्व विकास के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ सहभागिता कर उन्हें गौरवान्वित किया। प्रधानाध्यापिका सिस्टर एम. स्टेफी ने छात्राओं को आस्था, सत्यनिष्ठा और साहस के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। समारोह में पुरस्कार वितरण मुख्य आकर्षण रहा। अंशिका को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर पुरस्कार तथा शांभवी तिवारी को अनुकरणीय योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ छात्रा की ट्रॉफी प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...