बिजनौर, अप्रैल 13 -- सेक्रेट हार्ट चर्च में पाम संडे (खजूर रविवार) बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चर्च परिसर में क्रूस जुलूस निकाला तथा फादर ने प्रभु यीशु के बलिदान और त्यागपूर्ण जीवन पर प्रेरणादायी संदेश से श्रद्धालुओं को अवगत कराया। फादर समोअल ने कहा कि आज हम खजूर रविवार मना रहे हैं। यह वह दिन है जब हमारे प्रभु यीशु मसीह ने एक विन्रम राजा के रूप में यरूशलम में प्रवेश किया तो लोगों ने उनका स्वागत खजूर की डालियों और 'होशाना के नारों से किया था। यह दिन हमारे लिए केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और आत्मसमर्पण का भी है। उन्होंने कहा कि यीशु ने जिस विनम्रता और शांति के साथ एक गधे पर सवार होकर नगर में प्रवेश किया, वह हमें सिखाता है कि सच्चा नेतृत्व सेवा, सच्ची महिमा और बलिदान में है। हम...