फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-89 में बनाया जा 220केवी का बिजलीघर अगस्त माह तक पूरा होने की उम्मीद है। इस बिजलीघर का जीआईएस का कार्य और बिजली लाइन का काम बचा हुआ है। इस बिजलीघर के बनने से ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। वर्ष 20223 के मार्च माह में इस बिजलीघर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह जीआईएस(गैस इंस्यूलेटिड सब-स्टेशन) तकनीक आधारित बिजलीघर है। इस बिजलीघर को 61 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। बिजलीघर के भवन का कार्य पूरा हो चुका है। यहां बिजली निगम का अंतिम चरण का कार्य चल रहा है। यहां जीआईएस का काम बचा हुआ है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड प्रबंधन ने पहले इस बिजलीघर के कार्य को गत वर्ष अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके बाद जून माह तक ...