नोएडा, मई 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-81 में सैमसंग कंपनी के पीछे काटी जा रही अवैध कॉलोनी बुधवार को ध्वस्त कर दी। औद्योगिक जमीन पर ये प्लॉट काटे जा रहे थे। प्राधिकरण की टीम को कार्रवाई के दौरान लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सैमसंग कंपनी के पीछे सलारपुर में प्राधिकरण की अधिसूचित एवं अर्जित भूमि खसरा नंबर-244 और 245 पर अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर वर्क सर्किल-7 की टीम ने कार्रवाई की। यहां करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस जमीन की कीमत करीब 30 करोड रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन औद्योगिक भू-उपयोग की है। यहां कॉलोनी काट रहे लोगों के खिलाफ जल्द संबंधित...