नोएडा, सितम्बर 19 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-71 अंडरपास में सीलिंग लाइट लगाने का काम किया जाना है। इस कारण शनिवार और रविवार की रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक अंडरपास से वाहन नहीं आ-जा सकेंगे। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास बंद रहने के दौरान सेक्टर-52 होशियारपुर से पर्थला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन अंडरपास की सर्विस रोड से होकर सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के बराबर से होते हुए सेक्टर-61 की तरफ जाएंगे। यहां से कुछ दूरी पर स्थित सेक्टर-71 यूटर्न से होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह वाहन पर्थला गोलचक्कर से सीधे होशियापुर की ओर आने के लिए सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के सामने बने यूटर्न से होकर जा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...