फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-56 में सामुदायिक भवन बनाने की योजना की गई है। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। सेक्टर-56 सामुदायिक भवन का काफी अभाव है। इस कारण लोगों को अपने कार्यक्रम निजी स्थानों पर करने पड़ते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होगी। यह भवन स्थानीय निवासियों के लिए विवाह, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य सामूहिक आयोजनों के लिए उपयुक्त रहेगा। इसका कार्य जल्द शुरू होगा। इस भवन में शुद्ध पेयजल, वातानुकूलन, पार्किंग, बैठने की समुचित व्यवस्था और आधुनिक रसोई जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस संबंध में एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता ने मनोज सैनी ने बताया कि सामुदायिक भवन बनाने की योजना अभी प्रथम चरण में है। इसका निर्माण...