गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम,संवाददाता। मिलेनियम सिटी में सुबह और शाम को हवा में प्रदूषण के स्तर में तेजी बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 191 दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार गुना अधिक रहा। इस लिहाज से शहर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं सेक्टर-51 इलाके हवा सबसे अधिक खराब रही। सेक्टर-51 इलाके का एक्यूआई 228 दर्ज किया गया। इसकी सबसे बड़ी वजह सड़कों पर वाहनों का बढ़ता दबाव, जाम, निर्माण कार्य और सड़कों पर उड़ने वाली धूल रही। टेरी ग्राम और राजीव चौक पर लगे मॉनिटरिंग स्टेशन सोमवार को भी खराब रहा। डॉक्टरों का कहना रहता है कि गुरुग्राम में रहने वाला अगर धूम्रपान नहीं करता है तो भी वह पूरे दिन में 30-40 सिगरेट पीने के बराबर धुआं अपने अंदर सांस के माध्यम से ले लेता है। स्वास्थ्य विभाग की वरिष...