गुड़गांव, दिसम्बर 17 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। बुधवार को ग्वाल पहाड़ी का एक एक्यूआई 275, टेलीग्राम का 234 और विकास सदन का एक्यूआई 269 दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिक्कत सेक्टर-51 में हुई यहां पर एक्यूआई 302 रहने से हवा प्रदूषित बनी हुई है। वहीं, मंगलवार को हल्की हवा चलने के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में कुछ सुधार दर्ज किया गया। गुरुग्राम का एक्यूआई पिछले दिन के 320 से गिरकर 279 पर आ गया है, जबकि मानेसर का एक्यूआई 278 से घटकर 238 दर्ज किया गया। हालांकि, यह सुधार केवल आंकड़ों तक सीमित है क्योंकि हवा अब भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...