नोएडा, जुलाई 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-47 की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिशन (आरडब्ल्यूए) ने सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। इसके लिए आरडब्ल्यूए ने सेक्टर के अधिकांश सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए है। आरडब्ल्यूए ने 26 लाख रुपये खर्च करके 119 सीसीटीवी कैमरा, 7 एएनपीआर कैमरा लगाए है। इन सभी कैमरा का कंट्रोल रूम सामुदायिक केंद्र में बनाया गया है, जहां से सेक्टर के हर कोने पर नजर रखी जा रही है। आरडब्ल्यूए के महासचिव अनूप राय ने बताया कि सेक्टर-47 को वर्ष 2002 में बसाया गया। सेक्टर के चार ब्लॉक ए, बी व सी में 1109 मकान है। सेक्टर में सात हजार से अधिक लोग रह रहे हैं। सेक्टर के चारों तरफ चारदीवारी है। प्रवेश व निकासी के लिए पांच गेट है। वहीं वाहनों के आवागम के लिए तीन प्रवेश द्वार है। आरडब्ल्यूए के महासचिव अनूप राय ने बता...