नोएडा, नवम्बर 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-47 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पूरी ग्रीन बेल्ट गंदी से अटी पड़ी है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बिजली के ट्रांसफार्मर पर कूड़ा पड़ा हुआ है। वहीं पार्कों का भी सौंदर्यीकरण का भी नहीं हो पा रहा है। बिजली के तार भी पेड़ों की शाखाओं के बीच आ रहे हैं। आरडब्ल्यूए का आरोप है कि प्राधिकरण अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही हैं। कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही संबंधित अधिकारियों की तंद्रा टूटेगी। सेक्टर-47 शहर के पॉश सेक्टरों में आता है। सेक्टर के चार ब्लॉक में 11 सौ 10 भूखंड़ है। इन अधिकांश भूखंड़ों में लोग मकान बनाकर रहते हैं। सेक्टर की आबादी करीब आठ हजार है। सेक्टर में हरियाली का भी पूरा ध्यान रखा गया है। परंतु देखरेख के अभाव में सेक्टर की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा...