फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 45-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास से गुजरने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से अंडरपास की सड़क की मरम्मत कराई जाएगी, जिससे लोगों को सुबह-शाम लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।वहीं गड्ढों से निजात मिलेगी। इसे लेकर प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेवला महाराजपुर अंडरपा की हालत काफी समय से खराब है। अंडरपास की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में यहां जलभराव की समस्या भी गंभीर हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम काफी बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इसे लेकर कई बार एचएसवीपी अधिकारियों से मरम्मत की। लोगों की शिकायतों के बाद प्राधिकरण ने...