फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-45 में करीब 15 फुट लंबा अजगर दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल है। लोग अंधेरे में निकलने से डर रहे हैं। हालांकि की वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ कर अरावली में छोड़ दिया है। मंगलवार देर शाम सेक्टर-45 के प्लॉट में लोगों को सांप जैसा लंबा एक जीव दिखाई दिया। लोग उस नजदीक से देखने पहुंचे थे तो वह 15 फुट लंबा अजगर देखकर सहम गए। क्षेत्र में अजगर की बात फैलने पर लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने डंडों भगाने का प्रयास किया, लेकिन अजगर टस से मस नहीं हो रहा था।भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति के जिला वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को फोन पर सूचना दी। उन्होंने अपनी टीम भेजकर अजगर को पकड़ा। सेक्टर-45 से वन क्षेत्र नजदीक है। इसके चलते यहां पर आए दिन अजगर निकल आते हैं, लेकिन कभी किसी को नुकसान न...