गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-45 में जगह-जगह खुले पड़े मैनहोल के कारण अब लोगों को हाउसों का डर सता रहा है। शनिवार की रात को सेक्टर के खुले मैनहोल में एक गाय गिर गई। शिकायत करने के बाद भी गाय को दोपहर तक बाहर निकाला गया। सेक्टर-45 के आरडब्ल्यूए महासचिव पुनित पाहवा ने बताया कि सेक्टर में जगह-जगह सीवर मैनहोल और बरसाती नाले खुले पड़े हुए हैं। अभी तो नाले में गाय गिरी है। आगे चलकर यहां बड़ा हादसा भी हो सकता है। सेक्टर में हर समय लोगों का अवागमन लगा रहता है। रात के समय में यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को खुले नाले में एक गाय गिर गई थी, जिस कई शिकायतों के बाद निकाला गया। उन्होंने कहा कि सेक्टर में खले मैनहोल और नाले का बारिश के मौसम में हादसा होने ज्यादा डर रहता है। बता दें कि ...