नोएडा, नवम्बर 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-43 की रेजीडेट वेलफेयर एसोसिएश्यान (आरडब्ल्यूए) को डिप्टी रजिस्ट्रार ने भंग कर दिया। इसके साथ ही एक महीने में चुनाव कराने का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही व्यय पर भी रोक लगा दी गई है। आरडब्ल्यूए का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी चुनाव नहीं कराने पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने आरडब्ल्यूए का भंग कर दिया है। सेक्टर-‑43 आरडब्ल्यूए के चुनाव कराने को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद चला आ रहा है। सेक्टर के योगेश शर्मा की शिकायत पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने आदेश जारी किए है। डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव कुमार ने आदेश में कहा गया है कि आरडब्ल्यूए की पिछली कार्यकारिणी अगस्त 2018 में गठित हुई थी, जिसका कार्यकाल 2023 तक सीमित था। तय समय पर चुनाव नहीं होने से यह कार्यकारिणी स्वतः कालातीत हो चुकी थी। इस स्थिति से सेक्टर‑-43 क...