बोकारो, जुलाई 2 -- बोकारो। सेक्टर 4 मजदूर मैदान में भव्य गणेश पूजा के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर बुधवार को शाम करीब 5:00 बजे आयोजित समिति की ओर से भूमि पूजन की जाएगी। आयोजन मंडली के मनीष ने बताया कि इस बार पूजा के अवसर पर भव्य पंडाल के साथ-साथ बड़ा मेला का आयोजन होगा जिसमें देश-विदेश के झूले शामिल होंगे। वही लाइटिंग के लिए भी बाहर के कलाकार पंडाल की सजावट करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...