नोएडा, अगस्त 31 -- नोएडा। सेक्टर-34 सामुदायिक केंद्र में रविवार को श्री राधा अष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर श्री राधा सेवा समिति द्वारा फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के सहयोग से आयोजित कार्यक्रमों में महिलाएं श्रद्धा की डोर में बंधकर झूमती रहीं। ढोलक की थाप पर भजन गाये जा रहे थी और भक्ति गीतों पर महिलाओं ने ऐसा नृत्य किया कि बरसाने जैसा माहौल नजर आना लगा। राधा शर्मा एवं प्रीती शर्मा ने भजन-कीर्तन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। सहस्त्र पंचगव्यों से राधारानी का महाभिषेक किया गया। फिर महाआरती की गई। फेडरेशन आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि राधा रानी भगवान की तीन शक्तियों में अंतरंगा, बहिरंगा व तटस्थ अंतरंग शक्ति है। राधा रानी और कृष्ण में कोई अंतर नहीं है। बिना राधा रानी की कृपा से कृष्ण भक्ति प्राप्त नहीं हो स...