गुड़गांव, दिसम्बर 14 -- गुरुग्राम। साइबर सिटी का पॉश इलाका कहा जाने वाला सेक्टर-21 पेयजल किल्लत से जूझ रहा है। पिछले तीन दिनों से सेक्टर में पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। मजबूरन सैकड़ों परिवार पानी के टैंकरों पर आश्रित हो गए हैं। स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि स्थानीय निवासियों का धैर्य जवाब दे रहा है और उन्होंने सोशल मीडिया व आरडब्ल्यूए ग्रुप्स के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो लोग आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होंगे। सेक्टर-21 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रकाश लंबा और यूनाइटेड गुरुग्राम आरडब्ल्यूए ने नगर निगम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रकाश लंबा का कहना है कि समस्या के बारे में लगातार शिकायतें दी जा रही हैं, लेकिन अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हुए है...