गुड़गांव, जून 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की अधिग्रहित करीब 15 एकड़ जमीन पर मंगलवार को बुलडोजर चला। इस जमीन की कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये है। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारी, तोड़फोड़ आरएस बाठ के नेतृत्व में सुबह 11 बजे एचएसवीपी का तोड़फोड़ दस्ता सेक्टर-21 में पहुंच गया। तोड़फोड़ दस्ते के पहुंचने के साथ ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। बाठ को ग्रामीणों ने बताया कि इस जमीन के अधिग्रहण पर अदालत का स्टे है। बाठ ने जवाब दिया कि जमीन पर स्टे है तो कोई मकान या दुकान का निर्माण नहीं कर सकता है। इस जमीन पर किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां नहीं की जा सकती हैं। तोड़फोड़ दस्ते ने 20 कबाड़ गोदाम और 30 झुग्गियों को मलबे मे...