फरीदाबाद, फरवरी 2 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए सेक्टर-2 में जगह-जगह फैली गंदगी के चलते सेक्टरवासी बेहद परेशान है। हैरानी की बात तो यह है कि दिनों-दिन सेक्टर में जमीन के भाव आसमान को छू रहे हैं, बावजूद इसके लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि सेक्टर की मुख्य सड़कों के साइडों में जगह-जगह गंदगी से पूरा सेक्टर पूरी तरह बदसूरत नजर आने लगा है। सेक्टर-2 में जहां एक ओर 160,250,350 वर्गगज और उससे अधिक वर्गगज में आलीशान कोठियां बनी है, वहीं दूसरी ओर दर्जनों बहुमंजिला सोसायटियां बनी हैं। आलम यह है कि सोसायटियों के सामने वाले रोड के साथ गंदगी ही गंदगी नजर आती है। इसके अलावा सेक्टर की अधिकत्तर मुख्य रोड पर भी जगह-जगह गंदगी है। सोसायटियों के पास भी गंदगी का ढेर लगा है। जिसे देख...